UPSC Preparation Tips: यूपीएससी परीक्षा की कर रहे हैं तैयारी तो अपनाएं ये आसान तरीके, मिलेगी सफलता
UPSC Preparation: अगर आप भी आईएएस बनने का सपना देख रहे हैं, तो इन तरीकों को अपनाकर आप भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं.
Preparation Tips: सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. अगर हम बात करें आईएएस ऑफिसर बनने की तो उम्मीदवारों को यूपीएससी की परीक्षा देनी पड़ती है जिसका आयोजन तीन चरणों में किया जाता है और अक्सर करके देखा जाता है कि उम्मीदवार इसे पहले प्रयास में पास नहीं कर पाते हैं.
यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन तीन मुख्य चरणों में होता है पहला यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरा यूपीएससी मेन्स परीक्षा और तीसरा यूपीएससी इंटरव्यू. इन तीनों चरणों में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार अपने मुताबिक एक खास रणनीति बनाते है. इस लेख में हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ तरीकों की जिनकी मदद से उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपनी रणनीति तैयार कर सकते है.
परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये तरीके
यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए. उसके बाद हर दिन के टाइम टेबल को सेट करके और उसका पालन करते रहना चाहिए. इस परीक्षा की तैयारी करने के दौरान अलग-अलग प्रकाशकों की किताबें ना पढ़कर उम्मीदवार को एक ही प्रकाशक की किताबें पढ़नी चाहिए, इससे कंफ्यूज होने के चांस कम रहता है. उम्मीदवार अगर चाहें तो अपनी तैयारी एनसीईआरटी की किताबों से शुरू कर सकते हैं.
यूपीएससी की परीक्षा के सिलेबस का रिवीजन उम्मीदवारों को करते रहना चाहिए. करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के साथ परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को राइटिंग की प्रैक्टिस करनी चाहिए. परीक्षा का पैटर्न को जानने और समझने के लिए उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए.
UPSSSC Exam Calendar 2022: पीईटी, लेखपाल सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें घोषित, यहां करें चेक
MHT CET 2022: एमएचटी सीईटी परीक्षा की गई स्थगित, अब इस दिन होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI