UPSC NDA I & CDS I Application Last Date Extended: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी एनडीए I और सीडीएस I परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से फॉर्म न भर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. यूपीएससी एनडीए और सीडीएस I के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2023 कर दी गई है. यानी अब इन परीक्षाओं के लिए कल तक अप्लाई किया जा सकता है. पहले आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी थी जिसे दो दिन आगे बढ़ाया गया है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


यूपीएससी की एनडीए I और सीडीएस I परीक्षा के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. इसके लिए आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in.


इस वजह से आगे बढ़ी है तारीख


यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि सर्वर डाउन हो गया था. इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि, ‘ यूपीएससी सीडीएस I और एनडीए – I परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2023 शाम 6 बजे तक के लिए आगे बढ़ाई जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कैंडिडेट्स को सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.’


मेंटिनेंस के कारण वेबसाइट नहीं कर रही थी काम


बता दें कि यूपीएससी की वेबसाइट जिससे कैंडिडेट्स को अप्लाई करना है यानी upsconline.nic.in में 10 जनवरी को शाम 3.30 बजे से लेकर 6.30 बजे तक मेंटिनेंस चल रहा था. इस वजह से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई है.


रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 21 दिसंबर 2022 से शुरू हुआ था और लास्ट डेट कल 10 जनवरी थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: JEE Main के छात्रों के लिए बदली पात्रता, देखें डिटेल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI