UPSC Geo-Scientist Main 2022: यूपीएससी ने जारी किया नोटिस, इस दिन होगी परीक्षा
यूपीएससी ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के आयोजन को लेकर शेड्यूल जारी किया है. जिसके अनुसार मुख्य परीक्षा 25 व 26 जून को आयोजित होगी. जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी, वह यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार यदि कोई अभ्यर्थी भूवैज्ञानिक, भूभौतिकीविद्, रसायनज्ञ, रसायन व जलविज्ञानी के पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा के लिए अपने विषय का किसी एक या अधिक पेपर में उपस्थित होने में विफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती के लिए यूपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2022 को किया गया था. जिसके नतीजे मार्च में जारी किए गए थे. इस भर्ती द्वारा कुल 192 पदों को भरा जाएगा. कैटेगरी-1 में जियोलॉजिस्ट ग्रुप ए के 100 पद, जियोफिजिस्ट ग्रुप ए के 50 पद, केमिस्ट ग्रुप ए के 20 पद शामिल हैं. वहीं, कैटेगरी-2 में साइंटिस्ट बी (हाइड्रोज्योलोजी), ग्रुप ए के 20 पद, साइंटिस्ट बी (केमिकल) ग्रुप ए - 01 पद और साइंटिस्ट बी (जियोफिजिक्स) ग्रुप ए - 01 पद शामिल हैं.
परीक्षा शेड्यूल
- दिनांक 25 जून, सुबह: जियोलॉजी पेपर-I, केमिस्ट्री/केमिकल-पेपर-I, जियोफिजिक्स पेपर-I और दोपहर: जियोलॉजी पेपर-II, केमिस्ट्री/केमिकल-पेपर-II, जियोफिजिक्स पेपर-II.
- दिनांक 26 जून, सुबह: जियोलॉजी पेपर-III, केमिस्ट्री/केमिकल-पेपर-III, जियोफिजिक्स पेपर-III और दोपहर: जल विज्ञान.
यहां होगा आयोजन
भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दिल्ली, भोपाल, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, मुंबई, शिमला और कोलकाता के केंद्रों पर होगा. ये परीक्षा दो सत्रों में होगी. पहली स्तर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
IBPS Recruitment 2022: आईबीपीएस में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन के लिए करना होगा ये काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI