UPSC Geo-Scientist Preliminary Examination 2021 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएसी जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2021 {UPSC Geo Scientist Prelims 2021 Admit Card} का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है. जो कैंडिडेट्स संयुक्त जियो साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई किये थे वे अपने एडमिट कार्ड यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट्स यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2021 का कॉल लेटर आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Geo Scientist Prelims 2021 Admit Card-डायरेक्ट लिंक
कंबाइंड जियो- साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 21 फरवरी को देश के कई प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स इस परीक्षा केलिए एडमिट कार्ड 1 फरवरी से 21 फरवरी तक अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परन्तु कैंडिडेट्स को चाहिए कि आखिरी समय में अधिक ट्रैफिक से बचने के लिए कॉल लेटर आज ही अपलोड कर लें.
कैंडिडेट्स यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध लॉगिन पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर /पासवर्ड या डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके यूपीएससी जियो-साइंटिस्ट प्रीलिम्स 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़रों के नवीनतम संस्करणों का उपयोग करें. वे मोबाइल या अन्य गैजेट्स का इस्तेमाल न करें.
यदि उम्मीदवार सुझाए गए ब्राउज़रों का उपयोग करके UPSC CGGE प्रीलिम्स 2021 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में समस्या का सामना करते हैं तो ब्राउज़र सेटिंग का उपयोग करके ब्राउज़र के कैश और कुकीज़ को साफ़ करें. यदि आप अभी भी ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो कृपया अन्य कंप्यूटर मशीन का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI