UPSC IAS Success Story: हर बार की तरह इस बार भी यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद कई प्रतिभागियों के सपने पूरे हुए. तो बहुतों के अधूरे भी रह गए. यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE Result 2022) परीक्षा में यूपी के अमरोहा के रहने वाले यश चौधरी (Yash Chaudhary) ने 6वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.


यश चौधरी (Yash Chaudhary) अमरोहा के सादात तहसील के गांव नौगांवा के रहने वाले हैं. उनके पिता नौनिहाल सिंह एक किसान हैं, उनकी मां राकेश देवी एक ग्रहणी है. यश चौधरी दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे हैं. वह 2018 से यूपीएससी की तैयारी में जुटे हुए थे. 6वीं रैंक पाकर यश चौधरी ने देश के साथ-साथ अपने परिवार का भी मान बढ़ाया है. यश  अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार को देते हैं. उनका कहना है कि मेरी लगन के साथ साथ मेरे माता-पिता ने भी मेरा खूब साथ दिया.


2019 में यश का चयन सीआरपीएफ (CRPF) में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पद पर हो गया था. एक आईएएस बनने की लालसा में यश चौधरी ने अपनी यूपीएससी की तैयारी लगातार जारी रखी. 2019 में सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन होने के बाद एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लीव पर अपने घर आ गए थे ताकि उनकी यूपीएससी की तैयारी अच्छे से हो सके. जिसका परिणाम भी अच्छा रहा कि 2022 में यश चौधरी ने यूपीएससी में देश में 6वीं रैंक हासिल की.


कड़ी मेहनत कर सपना किया पूरा
यश के अनुसार सफलता आसानी से नहीं मिलती, इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही यूपीएससी एग्जाम को पास करने का सपना देखते थे, अपने इस  सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की.


​​​IAS Success Story: पढ़ाई में एवरेज रहे हिमांशु ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, जानें सफलता की कहानी


​​MPPSC Recruitment 2022: बीमा चिकित्सा अधिकारी और सहायक सर्जन के 74 पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI