UPSC Success Story: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की परीक्षा जिसे करने के बारे में सोचता तो हर कोई है,लेकिन अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. वे कहते हैं कि ना कि यदि आप के हौसले बुलंद हैं तो कोई भी काम मुश्किल नहीं होता. पहले ही प्रयास में आदित्य वर्मा ने 200वीं रैंक हासिल कर मिर्जापुर का नाम रौशन किया है.
मिर्जापुर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे ने साढ़े 22 वर्ष की अवस्था मे यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. पहले ही प्रयास में ही एस पी सिटी संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा ने 200वीं रैंक हासिल किया.
आदित्य वर्मा ने पहले प्रयास में ही परीक्षा पास किया. उन्हें 200वीं रैंक मिली, खास बात तो यह कि महज 22 वर्ष 6 महीने में ही उन्होंने यह परीक्षा पास किया. आदित्य वर्मा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई लखनऊ पब्लिक स्कूल से किया. वहीं से उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर दिल्ली चले गये और दिल्ली से ही उन्होंने बीटेक किया. बीटेक के बाद ही वे संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू किया और पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त किया.
पिता बनें प्ररेणा
आदित्य वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता और माँ को दिया. कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से यह उपलब्धि हासिल हुई है।.पिता को पुलिस अधिकारी के रूप में गरीबों की सेवा करते हुए देखा तो वहीं से प्रेरणा आईपीएस बन कर देश सेवा की मिली. बेटे की सफलता पर खुश संजय वर्मा ने कहा कि " संघर्ष और मेहनत के बाद मिली है बेटे को सफलता है, मेरे पास शब्द नहीं है कि मैं कुछ कहूं".
UGC: पेरियार यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर यूजीसी ने दी चेतावनी, बिना मान्यता चल रहा ओडीएल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI