UPSC Success Story : दो बेटों ने एक साथ यूपीएससी परीक्षा पास कर बढ़ाया अनपढ़ मां का मान, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई
IAS Success Story: राजस्थान के दो भाईयों ने एक साथ यूपीएससी परीक्षा पास करके परचम लहराया है. आइए जानते हैं दोनों भाईयों की सफलता की कहानी...
UPSC Success Story: सिविल सेवा परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी क्षेत्र के गांव भांवता निवासी डॉक्टर भाइयों ने एक साथ यूपीएससी परीक्षा पास करके कामयाबी का परचम लहराया है. डॉ कृष्णकांत और डॉ राहुल दोनों सगे भाई हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 382वीं व 536वीं रैंक हासिल की है.
मां ने बच्चों की पढ़ाई में नहीं छोड़ी कोई कसर
पिता हीरालाल सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य हैं.वहीं उनकी मां पार्वती देवी अनपढ़ हैं. मां को हमेशा इस बात का कसक रहता था कि वे पढ़ी-लिखी नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाई कराने में कोई भी कमी नहीं की. उनका सपना था कि उनके बच्चे बड़े होकर अफसर बने.
सेल्फ स्टडी ने की मदद
कृष्णकांत कनवाड़िया ने सिविल सेवा परीक्षा, 2021 में 382वीं और उनके छोटे भाई राहुल कनवाड़िया ने 536वीं रैंक प्राप्त की है. बता दें कि दोनों ही भाई पेशे से डॉक्टर हैं. कृष्णकांत ने चौथे अटेम्प्ट में तो वहीं, राहुल ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही इस सिविल सेवा परीक्षा को पास किया है. कृष्णकांत कनवाड़िया ने साल 2015 में ही सिविस सेवा परीक्षा में सफल होने का सपना देखा था. दिल्ली आ कर दोनों ही भाइयों ने सेल्फ स्टडी की मदद से अपनी तैयारी की और एक साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
सरकारी स्कूल से पढ़ें है दोनों भाई
पिता ने बताया कि दोनों बेटों की प्राथमिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में ही हुई है. दोनों बेटों ने सरकारी स्कूल में ही अपनी शिक्षा पूरी की थी. उसके बाद सरकारी कॉलेज में ही इन्होंने पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि जब दोनों बच्चों को आस पास के लोग कहते थे कि प्राइवेट ट्यूशन क्यों नहीं करते हो तो दोनों अक्सर मुस्कुराकर कहने लगते थे कि इसकी कभी जरूरत ही नहीं पड़ेगी. क्योंकि हम जैसे और भी तो होंगे जो सरकारी स्कूल से पढ़कर आगे बढ़े हैं तो फिर हम क्यों नहीं?
ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में होगी सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, यहां चेक करें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI