UPSC IAS Success Story: मेहनत से अगर कोई काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. ये वाक्य 200​​3 बैच के आईएएस अधिकारी मयूर माहेश्वरी (IAS Officer Mayur Maheshwari) पर सटीक साबित होता है. जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी की और उसे छोड़ कर लोगों की सेवा करने के लिए सिविल सर्विस की परीक्षा दी. मयूर अपने बैच के टॉपर्स में से एक हैं. साल 2003 में हुई यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में मयूर की 6 वीं रैंक आई थी. मयूर की पत्नी रितु माहेश्वरी भी 2003 की ही आईएएस अधिकारी हैं.


एबीपी अनकट (ABP Uncut) से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा के निवासी मयूर ने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (Textile Engineering) की पढ़ाई की है. आईएएस मयूर ने बताया कि पीएमओ में काम करना बहुत बड़ा अवसर था. वह बताते हैं कि सिविल सर्विसेज के लिए उन्होंने ज्योग्राफी और साइकोलॉजी ली. उन्होंने बताया कि ज्योग्राफी में उनकी शुरुआत से ही रुचि थी. साथ ही लोगों को जानने के लिए उन्होंने साइकोलॉजी विषय का चुनाव किया. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में एनसीईआरटी की किताबों (NCERT Books) की अहम भूमिका रहती है.


इंटरव्यू की पहले करें तैयारी
आईएएस अधिकारी मयूर माहेश्वरी (IAS Officer Mayur Maheshwari) ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को पहले इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए. क्योंकि कोई भी रातों रात इंटरव्यू की तैयारी नहीं कर सकता है. इंटरव्यू एक प्रकार से पर्सनैलिटी टेस्ट है, जिसे बनने में समय लगता है.



​IAS Success Story: तेजस्वी राणा ने इस प्रकार की UPSC परीक्षा की तैयारी, दूसरे ही अटेम्प्ट में पूरा किया सपना


​​AIIMS Recruitment 2022: एम्स कल्याणी में निकली ग्रुप ए के कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI