एक्सप्लोरर
Advertisement
IAS Success Story: हिंदी मीडियम से पढ़ाई करने वाले रवि कुमार ने 1 नहीं 3 बार क्रैक की यूपीएससी परीक्षा
UPSC Success Story: आईएएस रवि कुमार सिहाग (Ravi Kumar Sihag) के अनुसार सही दिशा और दशा में रहकर परिश्रम किया जाए तो किसी भी भाषा से यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है.
UPSC IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में सफल हो पाना आसान काम नहीं है. इस परीक्षा के लिए प्रत्येक साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से चंद उम्मीदवार ही परीक्षा में पास हो पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की थी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शीर्ष 20 स्थान में अपनी जगह बनाई. हम बात कर रहे हैं राजस्थान (Rajasthan) ताल्लुक रखने वाले रवि कुमार सिहाग (Ravi Kumar Sihag) की.
आईएएस अधिकारी रवि कुमार सिहाग राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले (District Sriganganagar) के निवासी हैं, उनके पिता एक किसान हैं. अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के समय में रवि ने अपने पिता के साथ खेती के काम में हाथ बटाया था.रवि बताते हैं कि बचपन से लेकर अब तक उन्होंने जो भी कुछ पढ़ा और सीखा है, वह हिंदी में ही रहा है. उन्होंने बताया कि वह इंग्लिश (English) से अधिक हिंदी (Hindi) में सजग थे. अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी में स्टडी मटेरियल कम होता है, ऐसे में अगर हिंदी मीडियम के छात्र थोड़ी बहुत अंग्रेजी समझ लेते हैं तो वह नोट्स को समझकर हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते हैं.
तीन बार पास की परीक्षा
रवि ने वर्ष 2018 और 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की लेकिन तब उनकी रैंक 337 और 317 रही. लेकिन आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के लिए उन्होंने एक बार फिर परीक्षा दी और इस बार वह बेहतर रैंक लाने में सफल हुए. अपनी मेहनत के दम पर रवि ने यूपीएससी में 18वीं रैंक प्राप्त की और अपना आईएएस अधिकारी बनने का सपना भी पूरा किया. आपको बता दें कि रवि ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की जो हिंदी माध्यम की सर्वश्रेष्ठ रैंक है. रवि का कहना है अगर सही दिशा और दशा में रहकर परिश्रम किया जाए तो किसी भी भाषा से इस परीक्षा को पास किया जा सकता है.
रवि ने वर्ष 2018 और 2019 में यूपीएससी परीक्षा पास की लेकिन तब उनकी रैंक 337 और 317 रही. लेकिन आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने के लिए उन्होंने एक बार फिर परीक्षा दी और इस बार वह बेहतर रैंक लाने में सफल हुए. अपनी मेहनत के दम पर रवि ने यूपीएससी में 18वीं रैंक प्राप्त की और अपना आईएएस अधिकारी बनने का सपना भी पूरा किया. आपको बता दें कि रवि ने साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की जो हिंदी माध्यम की सर्वश्रेष्ठ रैंक है. रवि का कहना है अगर सही दिशा और दशा में रहकर परिश्रम किया जाए तो किसी भी भाषा से इस परीक्षा को पास किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion