IAS Success Story: सिविल सेवा में अच्छी रैंक पाने के लिए ऐसे करें तैयारी, सीनियर IAS आधिकारी रितु ने दिए ये टिप्स
UPSC Success Story: रितु माहेश्वरी उत्तर प्रदेश कैडर की 2003 बैच की IAS अधिकारी हैं. सिविल सेवा में अच्छी रैंक पाने के लिए कैसे करें तैयारी? IAS रितु माहेश्वरी से जानें..
UPSC IAS Success Story: अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून है, तो क्या कुछ नहीं हो सकता. यहां बात करने जा रहे हैं एक ऐसी IAS अधिकारी की जिनके पूरे घर में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था. लेकिन उन्होंने IAS बनने की ठानी और आईएएस बनी. हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर रितु माहेश्वरी की.. वह साल 2003 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. आज रितु एक सीनियर आईएएस अधिकारी हैं. इसके अलावा उनके पति मयूर माहेश्वरी भी सीनियर आईएएस अधिकारी हैं और डीएम के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.
मूल रूप से पंजाब की रहने वाली रितु इंजीनियरिंग की छात्रा रहीं हैं. एबीपी अनकट से बात करते हुए रितु ने बताया कि जब वह आईएएस बनी थीं, तब उनके परिवार में कोई ब्यूरोक्रेट क्या सरकारी नौकरी में भी नहीं था. उनका खानदानी बिजनेस था. सबका यही मानना था कि आगे चलकर वह भी इसी बिजनेस को आगे बढ़ाएंगी. लेकिन रितु के मन में कुछ और ही था. जिसमें उनकी मदद उनके पिता ने की. रितु बताती हैं कि उनके पिता को लगता था कि जॉब सर्विसेज हैं उनका एक अलग डोमेन हैं, एक्सपर्टीज और आप कुछ अलग कर सकते हैं. रितु बताती हैं कि इंजीनियरिंग के दौरान उन्हें लगा कि उन्हें समाज के लिए कुछ करना है तो उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी.
जानें कैसे करें तैयारी सीनियर आधिकारी से
UPSC तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को टिप्स देते हुए रितु ने कहा कि परीक्षा को लेकर हर एक व्यक्ति का अपना एक अलग प्लान होता है. उन्होंने कहा कि आपके पास एक माहौल होना चाहिए. क्योंकि यह एक लम्बा प्रोसेस है. खुद को फोकस और मोटिवेट रखने के लिए माहौल बहुत जरूरी है. कोचिंग से इस तरह का एक माहौल मिल जाता है. तैयारी के दौरान अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है. यूपीएससी की परीक्षा उम्मीदवार के पेशेंस, प्रेजरवेन्स और हार्डवर्क को टेस्ट करता है. अगर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो उनका फोकस और कमिटमेंट होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI