IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय मोबाइल से बनाएं दूरी, आईएएस श्रुति ने दिए ये खास टिप्स
UPSC Success Story: आईएएस श्रुति के मुताबिक परीक्षा की तैयारी के दौरान उम्मीदवार को समय-समय पर टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी का आंकलन करना चाहिए.
![IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय मोबाइल से बनाएं दूरी, आईएएस श्रुति ने दिए ये खास टिप्स UPSC IAS Success Story Shruti Raj UPSC Success Story IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय मोबाइल से बनाएं दूरी, आईएएस श्रुति ने दिए ये खास टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/fb869730ad142209380b6c1ef4eac544_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC IAS Success Story: जब किसी का लक्ष्य आसमान से भी ऊंचा होता है, तो वह नीचे गिरने से कभी नहीं डरता. कुछ ऐसा ही लक्ष्य रखा था झारखंड की श्रुति राज लक्ष्मी (Shruti Raj Lakshmi) ने. जिन्होंने आईएएस की परीक्षा तो निकली ही, लेकिन अपनी 31.5 लाख की नौकरी भी त्याग दी. उनकी यह कहानी हर उस उम्मीदवार को प्रेरणा देगी, जिसके मन में आईएएस (IAS) बनने का एक सपना होता है.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से की बीटेक
श्रुति ने अपनी स्नातक की पढ़ाई बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) से पूरी की है. जहां पर उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. यह अपने आप में एक बड़ी उपाधि होती लेकिन श्रुति के सपने काफी बड़े थे. उन्होंने अपनी 31.5 लाख की नौकरी को छोड़ कर आईएएस की तैयारी शुरू कर दी. इसके साथ ही उन्होंने एक भी जगह कोचिंग नहीं ली. लक्ष्य कठिन था लेकिन श्रुति के मन में निर्णय बन चुका था.
दूसरे अटेम्प्ट में हासिल की 25 वीं रैंक
श्रुति ने अपने पहले अटेम्प्ट में प्रीलिम्स की परीक्षा भी क्लियर नहीं की. जिसके बाद वह निराश नहीं हुई और ना ही अपने लक्ष्य से डगमगाईं. उन्होंने फिर से बिना किसी कोचिंग के प्रयास किया और यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में 25 वा स्थान पाया. अंत: उन्होंने अपना सपना पूरा किया और ये दिखा दिया कि अगर आपके हौसले में दम हो, तो फिर कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं होता.
ये दी टिप्स
श्रुति का कहना है कि अगर उम्मीदवार को लगे कि उनका खुद पर नियंत्रण नहीं है, तो ऐसे में वह मोबाइल से दूरी बनाए रखें. उन्होंने बताया कि एक टॉपिक को पढ़ने के बाद समय-समय पर रिवीजन करते रहें. श्रुति ने कहा कि उम्मीदवार अधिक किताबों के पीछे ना भागें और समय-समय पर टेस्ट सीरीज के जरिए अपनी तैयारी का आकलन करते रहें.
ISC 12th Result 2022: सीआईएससी आज जारी कर सकता है 12वीं क्लास के नतीजे, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
JIPMER Jobs 2022: यहां निकली नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)