UPSC Success Story: 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में बनी आईपीएस अफसर, इनसे सीखें कैसे करें तैयारी
UPSC Success Story : सोनाली परमार ने पहले प्रयास में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में आल इंडिया रैंक 187 हासिल कर माता-पिता और अपने गांव का नाम किया रौशन, जानें उनकी सफलता की कहानी..
IPS Success Story : कभी-कभी कुछ बातें जब जमीन के धरातल पर उतरती हैं तो स्वत: ही इतिहास रच डालती हैं. ऐसा ही एक उदाहरण हाल ही में यूपीएससी के परिणामों के बाद देखने को मिला. जिला सीहोर तहसील इछावर के छोटे से गांव पालखेड़ी की बेटी सोनाली परमार ने यूपीएससी में 187 रैंक हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है. पहले ही प्रयास में यूपीएससी जैसे पहाड़ चढ़ने जैसे एग्जाम को पास करना आसान नहीं होता. ऐसा करने वाली प्रतिभागी स्वयं में कितनी मेहनतकश होगी इसका अंदाजा उनके परिणाम से ही लगाया जा सकता है.
22 साल की उम्र में बनी आईपीएस
सोनाली परमार के पिता डॉ राजेंद्र परमार एग्रीकल्चर विभाग में अधिकारी है और उनकी माताजी अर्चना परमार एग्रीकल्चर में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं.ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी सोनाली परमार ने यह कीर्तिमान केवल 22 वर्ष की उम्र में ही रच दिया.
बचपन से ही कृषि से रहा लगाव
कृषि के परिवेश में पली बड़ी सोनाली पर एग्रीकल्चर का खासा प्रभाव है .इसीलिए जब उन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से किया. उनका मन एग्रीकल्चर की और झुकने लगा इसके बाद उन्होंने जबलपुर विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर में अपना ग्रेजुएशन किया.सोनाली बताती हैं कि उन्हें सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा जिले की पहली आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल से मिली और उन्हें उनका मार्गदर्शन जब मिला .जब मैथिल कृषि विभाग में अपनी सेवाएं दे रही थी. तभी से वे प्रीति मैथिल को अपना आइडियल मानती है.
लगातार 12 से 14 घंटे की पढ़ाई
सोनाली ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनके माता-पिता का बैकग्राउंड कृषि विभाग अधिकारियों के तौर पर रहा है. तो उन्होंने बचपन से ही अपने घरों में अफसरों के ताने-बाने को देखा और सुना है.जिसके चलते उनके मन में हमेशा से ही एक अधिकारी बनने की इच्छा जागृत रहती थी.इसीलिए वह दिन-रात पढ़ाई करती रहती थी और लक्ष्य केवल यूपीएससी था. अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने जबरदस्त मेहनत की बिना किसी रूकावट के ना ही किसी तरफ अपने ध्यान को भटकने दिया. लगातार 12 से 14 घंटे तक पढ़ाई करना,मोबाइल फोन से दूरी बनाये रखना.
CBSE 12th Result: इस साल 92.71 फीसदी छात्रों ने पास की परीक्षा, यहां देखें पिछले 5 सालों के आंकड़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI