UPSC IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा से लेकर सभी सरकारी पदों की भर्ती तक हिंदी भाषा का कद हर दम बढ़ता गया है. एक समय था जब हिंदी मीडियम से पढ़ा हुआ छात्र एक संकोच के साथ जीता था. लेकिन आज के दौर में हिंदी हो या अंग्रेजी हर छात्र के लिए परीक्षा में सफलता पाने के अवसर समान हैं. इसी बात से जुड़ी एक साक्षात उदाहरण है आईएएस सुरभि गौतम (IAS Surbhi Gautam) की कहानी. उन्होंने हिंदी मीडियम से पढ़कर यूपीएससी की परीक्षा (UPSC) निकली और अपना जज्बा कभी भी कम नहीं होने दिए. यह कहानी केवल छात्रों को ही नहीं परन्तु हर एक व्यक्ति को मोटिवेट करती है.
सुरभि गौतम मूल रूप से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती दौर की पढ़ाई हिंदी मीडियम से पूरी की थी, जिसके बाद वह इंजीनियरिंग करने कॉलेज चली गई. वहां जाने के बाद उन्होंने अपनी टीचरों से बचना शुरू कर दिया, क्योकि उन्हें अंग्रेजी में संवाद करने में झिझक आती थी. लेकिन उन्होंने अपने इस डर को कभी भी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. सुरभि ने अपने कॉन्फिडेंस पर काम किया और अपने डर पर विजय प्राप्त की.
इसके बाद सुरभि ने सीधे रुक किया आईएएस की परीक्षा का. उन्होंने हर एक विषय पर अपनी धाक जमाई और अंत: परीक्षा निकाल ही ली. अपने पहले ही प्रयास में सुरभि ने ऑल इंडिया रैंक 50 (AIR 50) पर अपना नाम काबिज कर लिया. हालांकि इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली पुलिस, एसएससी सीजीएल एवं इसरो की कई परीक्षा निकाल ली थी. लेकिन उनका सपना सिर्फ आईएएस के मुकाम को पाने का था.
SCIL Recruitment 2022: एससीआईएल ने निकाली कई पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
IBPS Admit Card 2022: आईबीपीएस ने जारी किए RRB क्लर्क परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI