UPSC IAS Success Story: किसी भी परीक्षा की तैयारी पूरी लगन से की जाए, तो छात्र उसमें जरूर सफल होता है. फिर चाहे वो कितनी भी मुश्किल परीक्षा क्यों न हो. कुछ ऐसा ही कर के दिखाया है आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से पढ़ी तेजस्वी राणा ने. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पली बढ़ी तेजस्वी ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) की पूरी तैयारी अपने अनोखे ढंग से की. उन्होंने देश के सबसे मुश्किल एग्जाम को अपने दूसरे ही अटेंप में क्लियर कर लिया.


कौन है तेजस्वी राणा?
तेजस्वी राणा हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी कानपुर से की है. जब उन्होंने इंजीनियरिंग खत्म की तो यूपीएससी (UPSC) की और काफी रुझान बढ़ा, जिसके बाद आईएएस भर्ती का एग्जाम भी दिया. हालांकि, तेजस्वी अपने पहले अटेम्प्ट में केवल प्रीलिम्स तक जा पाई, जिसके बाद उन्होंने जी तोड़ तैयारी की और दूसरे ही साल में यूपीएससी क्लियर कर लिया.  


ऐसे की तैयारी
तेजस्वी ने यूपीएससी की परीक्षा निकालने के लिए सबसे पहले अपने बेसिक क्लियर किए. इसके तहत उन्होंने एनसीईआरटी (NCERT) के पाठ्यक्रम की पढ़ाई दोबारा रिवाइज की. तेजस्वी ने मॉक पेपर पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया और अंत: तैयारी में कोई भी कमी नहीं छोड़ी. इसके साथ ही उन्होंने अपने शेड्यूल पर भी पूरी तरह से फोकस लिया. उनका मानना था कि हर दिन थोड़ा थोड़ा सिलेबस जरूर खत्म करना चाहिए. जिससे परीक्षा से काफी पहले ही आप रिवीजन की तैयारी में जुट जाएं. आईएएस तेजस्वी का कहना है कि अभ्यर्थियों को असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए और धैर्य से प्रयास करते रहना चाहिए.


​Job Hopping: जल्दी-जल्दी नौकरी बदलना कितना सही, जानें


​IAS Success Story: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान अपनी सोच सकारात्मक रखें उम्मीदवार, आईएएस अनुपमा ने दी ये सलाह


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI