UPSC Civil Services Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार की परीक्षा में इशिता ने टॉप किया है और दूसरे व तीसरे नंबर पर भी लड़कियां ही रही हैं. दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसरे नंबर पर उमा हरति एन रहीं. यहां देखते हैं टॉपर्स की पूरी लिस्ट. पहले से लेकर तीसवें पायदान पर कौन रहां, यहां देखें.


ये रही टॉपर्स की लिस्ट


1 इशिता किशोर


2 गरिमा लोहिया


3 उमा हरति एन


4 स्मृति मिश्रा


5 मयूर हजारिका


6 गहना नव्या जेम्स


7 वसीम अहमद भट


8 अनिरुद्ध यादव


9 कनिका गोयल


10 राहुल श्रीवास


11 परसंजीत कौर


12 अभिनव सिवाच


13 विदुषी सिंह


14 कृतिका गोयल


15 स्वाति शर्मा


16 शिशिर कुमार सिंह


17 अविनाश कुमार


18 सिद्धार्थ शुक्ला


19 लघिमा तिवारी


20 अनुष्‍का शर्मा


21 शिवम यादव


22 जी वी एस पवनदत्ता


23 वैशाली


24 संदीप कुमार


25 सांखे कश्मीरा किशोर


26 गुंजिता अग्रवाल


27 यादव सूर्यभान अच्छेलाल


28 अंकिता पुवार


29 पौरुष सूद


30 प्रेक्षा अग्रवाल


31 प्रियांशा गर्ग


32 नितिन सिंह


33 तरुण पटनायक मदाला


34 अनुभव सिंह


35 अजमेरा संकेत कुमार


36 आर्या वी एम


37 चैतन्य अवस्थी


38 अनूप दास


39 गरिमा नरूला


40 साई आश्रित शखमुरि


41शुभम


42 प्रनिता दास


43 अर्चिता गोयल


44 तुषार कुमार


45 नारायणी भाटिया


46 मनन अग्रवाल


47 गौरी प्रभात


48 आदित्य पाण्डेय


49 संस्कृति सोमानी


50 महेंद्र सिंह


कुल इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन


इस साल की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में कुल 933 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इनमें से 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. इस बार के टॉप तीनों पायदान पर लड़कियां रही हैं. इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में हुआ था और अब फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं. अब कैंडिडेट्स को उनकी रैंक के हिसाब से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस या आरएसएस के पद पर नियुक्ति मिलेगी.


एक क्लिक में चेक करें पूरी लिस्ट


यह भी पढ़ें: इशिता किशोर ने किया UPSC CSE 2022 टॉप 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI