UPSC IES ISS Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) परीक्षा 2020 और यूपीएससी इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज (आईएसएस) परीक्षा 2020 के नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख को स्थगित कर दी है.
यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 और यूपीएससी आईएसएस परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन 25 मार्च 2020 को जारी किया जाना था. संघ लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के कारण यह नोटिफिकेशन अब निर्धारित तिथि को जारी नहीं किया जायेगा. इसके लिए अब अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी.  इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. जो अभ्यर्थी भारतीय आर्थिक सेवाओं और भारतीय सांख्यिकीय सेवाओं में जाने की इच्छा रखते हैं वे इन परीक्षाओं के माध्यम से जा सकते हैं. उन्हें इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा है.  हालांकि अभी इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है परन्तु इसकी तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को बता देना चाहते कि इस परीक्षा के पाठ्यक्रम या परीक्षा योजना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. यूपीएससी IES ISS परीक्षा पैटर्न इन सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा 1000 अंकों का और साक्षात्कार 200 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा निम्नानुसार होगी.
विषय अधिकतम अंक समय
सामान्य अंग्रेजी 100 3 घंटे
सामान्य अध्ययन 100 3 घंटे
सामान्य अर्थशास्त्र – I 200 3 घंटे
सामान्य अर्थशास्त्र – II 200 3 घंटे
सामान्य अर्थशास्त्र – III 200 3 घंटे
भारतीय अर्थशास्त्र 200 3 घंटे
 भारतीय सांख्यिकी सेवा
विषय अधिकतम अंक समय
सामान्य अंग्रेजी 100 3 घंटे
सामान्य अध्ययन 100 3 घंटे
सांख्यिकी – I (वस्तुनिष्ठ) 200 2 घंटे
सांख्यिकी – II (वस्तुनिष्ठ) 200 2 घंटे
सांख्यिकी – III (वर्णनात्मक) 200 3 घंटे
सांख्यिकी – IV (वर्णनात्मक) 200 3 घंटे
 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI