संघ लोक सेवा आयोग( UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षा 16 अक्टूबर 2020 से 18 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स UPSC ISS और IES परीक्षा 2020 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
UPSC ISS और IES परीक्षा 2020 के परिणाम कैसे करें चेक
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
नए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिस पर लिखा है "फाइनल रिजल्ट इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020.".
इसक बाद उम्मीदवारों को एक नई विंडो पर डायरेक्ट किया जाएगा.
नई विंडो में फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ होगी.
कैंडिडेट्स को फाइनल रिजल्ट वाले PDF पर क्लिक करना होगा.
PDF ओपन हो जाने के बाद उम्मीदवार अपना नाम देखने के लिए नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं.
5 कैंडिडेट्स के परिणाम रोके गए हैं
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के पद के लिए रिक्तियों की संख्या 15 है वहीं इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के पद के लिए 50 वैकेंसी हैं. रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए मेरिट सूची बनाई गई है. बता दें कि आयोग ने पांच उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए हैं. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग उम्मीदवारों के ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को आयोग के साथ वेरिफाई करने के बाद ही उम्मीदवारों का परिणाम जारी करेगा.
बता दें कि UPSC सेंट्रल सिविल सर्विसेज के ग्रुप ए के तहत ISS,IES परीक्षा आयोजित करता है. आयोग साल में एक बार 3 दिनों की अवधि के लिए परीक्षा आयोजित करता है. उम्मीदवारों इन परीक्षाओं के लिए 6 अटैम्पट कर सकता है. लिखित परीक्षा 300 मार्क्स की होती है. इकोनॉमिक्स से संबंधित IES के लिए और स्टैटिक्स से संबंधित ISS के लिए भी स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स हैं.
ये भी पढ़ें
AHSEC 12th Result 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI