UPSC IES/ISS Exam 2023 Time Table: संघ लोक सेवा आयोग ने आज यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov पर जाकर टाइम टेबल देख सकेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन तीन दिन में होगा. परीक्षा 23, 24 और 25 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा हर दिन में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.
यूपीएससी अधिकतम 1000 अंकों की लिखित परीक्षा और अधिकतम 200 अंकों के व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर भारतीय आर्थिक/सांख्यिकीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, भारतीय अर्थशास्त्र शामिल हैं. जबकि इस एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.
UPSC IES/ISS Exam 2023 Time Table: इस तरह करें डाउनलोड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार टाइम टेबल देख सकते हैं.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार टाइम टेबल को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: अंत में अभ्यर्थी टाइम टेबल का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें टाइम टेबल
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए वरदान है ये योजना, फेल छात्रों को मिलेता है पास होने का मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI