UPSC IFS Main Exam 2023: इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जाम का शेड्यूल जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें शेड्यूल
UPSC IFS Main Exam 2023 Schedule: इंडियन फारेस्ट सर्विस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
UPSC IFS Main Exam 2023 Schedule Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी आईएफएस मेंस एग्जाम 2023 (UPSC IFS Main Exam 2023) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार इस परीक्षा का शेड्यूल यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए शेड्यूल देख सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
UPSC IFS Main Exam 2023 Schedule: यहां होगी परीक्षा
आईएफएस मुख्य परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला केंद्रों पर आयोजित होगी. इस एग्जाम के परिणामों के आधार पर भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या लगभग 150 होने की उम्मीद जताई जा रही है.
UPSC IFS Main Exam 2023 Schedule: कब होगी परीक्षा
शेड्यूल के अनुसार भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 अगले महीने 26, 28, 29, 30 नवंबर, 1, 2 और 3 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. सभी दिनों तक परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी. पहला सत्र सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा. जबकि दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
UPSC IFS Main Exam 2023 Schedule: कैसे चेक करें शेड्यूल
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2023 समय सारिणी पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.
- स्टेप 4: इस फाइल में उम्मीदवार तारीखें और अन्य विवरण देख सकते हैं.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी का प्रिंट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें शेड्यूल
यह भी पढ़ें- ED का नाम तो बहुत सुना होगा, आज जान लें कैसे मिलती है नौकरी और कितनी होती है शुरुआती सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI