(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPSC IFS Exam 2023: मेन्स परीक्षा की तारीखें जारी, इन डेट्स पर होगा एग्जाम, चेक करें शेड्यूल
UPSC IFS Mains 2023 Schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है. परीक्षा का आयोजन किस तारीख से होगा, आइये जानते हैं.
UPSC IFS Mains 2023 Exam Date Out: यूपीएससी आईएफएस परीक्षा 2023 का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय वन सेवा प्री परीक्षा पास कर ली है, वे मुख्य परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के ले यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइठ पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsc.gov.in. परीक्षा तारीखों का शेड्यूल नीचे भी शेयर किया गया है. टाइम-टेबल में दी जानकारी के मुताबिक परीक्षा 26 नवंबर से 3 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएगी.
क्या रहेगी परीक्षा की टाइमिंग
शेड्यूल में परीक्षा तारीखों के साथ ही परीक्षा की टाइमिंग भी बतायी गई है. इसके मुताबिक यूपीएससी आईएफएस एग्जाम दो शिफ्टों में लिया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें शेड्यूल
- वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी आईएफएस मेन्स परीक्षा 2023 के लिए सेलेक्ट हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा का शेड्यूल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक सेक्शन दिखेगा जिस पर लिखा होगा – वॉट्स न्यू. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर यूपीएससी आईएफएस मेन्स एग्जाम शेड्यूल 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही यूपीएससी आईएफएस शेड्यूल पीडीएफ फाइल के रूप में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट पाने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट को समय-समय पर विजिट करते रहें. इससे कोई जरूरी जानकारी आपसे नहीं छूटेगी.
शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए आप इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बैंक से लेकर हॉस्पिटल तक, यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI