UPSC ESE Exam 2023 Vacancies Increased: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (UPSC ESE Exam 2023) के लिए कुल वैकेंसी की संख्या में इजाफा किया है. इस बाबत नोटिस यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम दे रहे हों, वे वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल सूचना देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in
क्या दिया है नोटिस में
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इंडियन स्किल डेवलेपमेंट सर्विस, ग्रुप ए एग्जाम के माध्यम से इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2023 में दस वैकेंसी जोड़ी गई हैं. इनके जुड़ने के बाद कुल वैकेंसी की संख्या 337 हो गई है. ये जान लें कि ये टेंटेटिव संख्या है. 14 सितंबर को जारी नोटिस में वैकेंसी की संख्या 327 थी, उसमें इन दस वैकेंसी के जुड़ने के बाद कुल संख्या 337 हो गई है.
योग्यता वही रहेगी
आईएसडीएस, ग्रुप ए के माध्यम से ईएसई एग्जाम 2023 के लिए आवेदन करने की योग्यता वही रहेगी जो पहले नोटिस में दी गई थी. ये नोटिस 14 सितंबर 2022 के दिन जारी हुआ था. इसमें शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा का जो उल्लेख था वही अभी भी लागू होगा.
ईएसई शेड्यूल भी हो गया है जारी
इस बीच यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2023 का शेड्यूल भी जारी हो गया है. परीक्षा 19 फरवरी 2023 के दिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह दस बज से दोपहर बारह बजे की होगी. इस शिफ्ट में जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर वन जोकि ऑब्जेक्टिव टाइप होगा का आयोजन किया जाएगा.
सेकेंड शिफ्ट का आयोजन दोपहर में दो से शाम पांच बज के बीच किया जाएगा. ये पेपर भी ऑब्जेक्टिव ही होंगे और इसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकॉम इंजीनियरिंग (पेपर टू) का आयोजन किया जाएगा.
इस संबंध में जारी नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: गवर्नमेंट जॉब पानी है तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI