​​UPSC Interview: यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों युवा बैठते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यर्थी सफलता हासिल कर पाते हैं. कुछ अभ्यर्थी प्री एग्जाम में ही बहार हो जाते हैं, तो कुछ मुख्य परीक्षा में फेल हो जाते हैं. इंटरव्यू का समय आने तक लाखों की भीड़ में कुछ ही अभ्यर्थी बचते हैं. जिनमें से भी कुछ ही उम्मीदवार अधिकारी बन पाते हैं. क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थी इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का सामना नहीं कर पाते और अधिकारी बनने की रेस से बहार हो जाते हैं. लेकिन अभ्यर्थी को उसके बाद परेशान होने की जरुरत नहीं है. अभ्यर्थी नीचे दी गई टिप्स को अपनाकर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
 
सबसे पहले जानते हैं कि यूपीएससी की चयन प्रक्रिया क्या है. किसी भी अभ्यर्थी (Applicant) को अंतिम मेरिट सूची में आने के लिए तीनों चरणों (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार) को पास (Clear) करना होता है.  मेन्स और इंटरव्यू ​(Mains & Interview) ​में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाता है और एक निश्चित कट-ऑफ तैयार होती है. यदि उम्मीदवार ​(Applicant) ​के कुल अंक (मुख्य + साक्षात्कार) यूपीएससी द्वारा निर्धारित कट-ऑफ अंक ​(Cut-Off Marks) ​से ऊपर हैं, तो उसे अंतिम मेरिट सूची में आने का मौका मिलता है.

साक्षात्कार में अपेक्षा
उम्मीदवार का साक्षात्कार एक बोर्ड द्वारा किया जाता है, जिसके पास अभ्यर्थी का करियर रिकॉर्ड होता है. साक्षात्कार की प्रक्रिया में करीबन 20 से 30 मिनट का समय लगता है.​ ​अभ्यर्थी (Applicant) से जनरल इंट्रेस्ट के मामलों पर सवाल पूछे जाते हैं. साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थी की मानसिक क्षमता का आकलन करना है.

​​​लें एक ब्रेक 
हर साल लाखों की संख्या में अभ्यर्थी यूपीएससी (UPSC) की सेवाओं में शामिल होने की इच्छा रखते हैं, मगर कुछ हज़ार अभ्यर्थी के सपने ही पूरे हो पाते हैं. यूपीएससी इंटरव्यू में अगर कोई उम्मीदवार फेल हो जाता है तो यह बहुत ही निराशाजनक है. यदि कोई उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा के किसी भी चरण में असफल (Unsuccessful) हो जाता है, तो भी उम्मीदवार को फिर से शुरुआत करनी होती है.


असफल यूपीएससी अभ्यर्थी (Applicant) हतोत्साहित महसूस करते हैं और उनमें आत्म-संदेह होता है. यदि अभ्यर्थी ने पहले दो चरणों को पास कर लिया है और यूपीएससी साक्षात्कार ​(UPSC Interview) ​में असफल हो गया है तो असफलता को स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है. असफल उम्मीदवार फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू करने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा हासिल करने के लिए परिणामों के बाद एक ब्रेक ले सकते हैं. उम्मीदवार (Applicant) अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करें और दोबारा एग्जाम क्लियर करने के लिए जुट जाएं.


UPJEE 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें


UPSC: क्या आप जानते हैं IAS, IPS और IFS से जुड़ी ये बातें?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI