यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने का सपना देश के लाखों युवाओं का होता है. इस परीक्षा के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं. प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में युवा अफसर बनने के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन उनमें से काफी कम ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए अपना पूरा समय तैयारी में लगाना पड़ता है. ये परीक्षा अन्य परीक्षाओं के मुकाबले बहुत कठिन मानी जाती है. इसके इंटरव्यू में कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे ही कुछ सवाल हैं -


1- सवाल: हमारे पास दो आंखे हैं तो हम केवल एक समय में एक ही चीज क्यों देख पाते हैं?
जवाब: हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं. दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं. दोनों आंखें उस चीज की धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाता है.  


2- सवाल: भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं?
जवाब: उत्तराखंड की जानी-मानी पर्वतारोही और अर्जुन पुरस्कार विजेता डॉक्टर हर्षवंती बिष्ट देश के सबसे बड़े पर्वतारोहण संस्थान इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) की अध्यक्ष चुनी गई हैं.


3- सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो पैदा होने के दो माह तक सोता रहता है?
जवाब: भालू.


4- सवाल. हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.


5- सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
जवाब: सूरज.


नीट 2022 परीक्षा के लिए ​क्या है एग्जाम पैटर्न? जानें कौन कर सकता है आवेदन


​2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने किया नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI