हर साल हमारे देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं. लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं. लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबोगरीब तरीके से पूछे जाने के चलते अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. कुछ ट्रिकी सवाल जो यूपीएससी इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.

 

1. सवाल- दुनिया के किस देश के पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं? 
जवाब- रूस.

2. सवाल- दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?
जवाब- परमाणु.


3. सवाल- भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल कौन सी है?
जवाब- अग्नि-5.  


4. सवाल- एक किलो रुई और एक किलो पत्थर में कौन ज्यादा भारी होगा?
जवाब- दोनों में ही बराबर वजन होगा.  


5. सवाल- ऐसी भाषा जिसे सीधा या उल्टा बोलने पर एक ही अर्थ निकलता है?
जवाब- मलयालम.


6. सवाल- ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?  
जवाब- जान.


7. सवाल- ऐसी क्या चीज है जो लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खाना पड़ता है?
जवाब- धोखा.


8. सवाल- सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाब- वेटिकन सिटी.


9. जवाब- जितना पास जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा ऐसा क्या?
जवाब- अंधेरा.


10. सवाल- वह कौन सा कार्य है जो इंसान मरने का बाद भी कर सकता है?
जवाब- अंगदान.


रीट लेवल 1 की कटऑफ लिस्ट जारी, यहां जाकर करें चेक


​वैज्ञानिक सोच का प्रसार करने के लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI