UPSC Interview Questions: देश के लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा को पास कर अफसर बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल बन जाते हैं. कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है और वह अधिकारी बनने की रेस से बाहर हो जाता है. आज जानते हैं कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी उबासी नहीं लेता है?
जवाब: जिराफ ऐसा जानवर है जो कभी उबासी नहीं लेता है.
सवाल: जनसंख्या नियंत्रण कानून सही है या गलत?
जवाब: भारत जैसे देश में जनसंख्या नियंत्रण बहुत जरूरी है. लेकिन इसके नुकसान भी हैं ऐसे में इस कानून को सुधार के साथ पेश किया जाना चाहिए लेकिन इसे लागू करना चाहिए.
सवाल: क्या मुंबई अंडरवर्ल्ड की गिरफ्त से बाहर हो चुका है?
जवाब: 1990 की दशक से आज की तुलना करें तो कभी सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी कभी-कभी ऐसे मामले सामने सामने आते रहते हैं इसमें सुधार की जरूरत है.
सवाल: क्या होगा जब पृथ्वी पर हवा न हो तो.
जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है. नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं. बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधे नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा.
सवाल: कौन से ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद हैं?
जवाब: शनि.
सवाल: ऐसा क्या है जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?
जवाब: बल्ब.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो दिन-रात चलती रहती है?
जवाब: नदी.
सवाल: रामायण के लेखक कौन थे?
जबाव: वाल्मिकि.
सवाल: CA की फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?
सवाल: DM का फुल फॉर्म बताएं?
जवाब: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट.
सवाल: CDO का फुल फॉर्म?
जवाब: चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI