IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने का सपना देश के लाखों युवाओं का होता है. इस परीक्षा (Exam) के लिए युवा कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लिखित परीक्षा पास होने के बाद इंटरव्यू राउंड में लोग पास नहीं हो पाते हैं. ऐसे में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इंटरव्यू राउंड का डर होता है. IAS इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर उम्मीदवारों में चिंता का माहौल देखा जा सकता है.
अक्सर IAS इंटरव्यू में IQ टेस्ट करने के लिए सवालों को घुमा कर पूछा जाता है. जिससे उम्मीदवार भटक जाता है. हालांकि आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. यहां पर हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.
सवाल : क्या ऐसी कोई जगह है जहां दिन और रात एक साथ होते देखा जा सकता है?
जवाब. पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है. जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं.
सवाल: एक ऊंट का मुंह पूर्व में है, एक का पश्चिम में तो क्या वो एक ही बर्तन में खाना खा सकते हैं?
जवाब: हां खा सकते हैं, क्योंकि वो एक दूसरे के आमने-सामने बैठे हैं.
सवाल: जिसका जवाब कभी हां में नहीं दिया जा सकता है ऐसा कौन सा सवाल है?
जवाब: क्या आप सोये हुए हैं?
सवाल : किस देश में एक भी रेल की पटरी नहीं है?
जवाब: भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया आदि कई ऐसे देश हैं जहां रेलवे लाइन नहीं है.
सवाल: वह कौन सा ऐसा फल है जो बाजार में नहीं मिलता है.
जवाब: मेहनता का फल जो बाजार में नहीं मिलता है.
सवाल : फोन पर हम सबसे पहले हैलो क्यों बोलते हैं?
जवाब : टेलीफोन बनाने के बाद अविष्कारक ग्राम बेल ने सबसे पहले पत्नी को फोन किया और हैलो बोला क्योंकि उनका नाम माग्रेर्ट हैलो था और वह प्यार से उन्हें हैलो बुलाते थे. तभी से ये शब्द चलन में हैं. इंग्लिश में हैलो का मतलब सुनो या हालचाल लेना होता है इसलिए अभिवादन के तौर पर भी इसे इस्तेमाल किया जाता है.
IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI