UPSC Interview Questions: दही को गर्म किया जाए तो क्या होगा? इंटरव्यू के सवाल और जवाब
Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में अभ्यर्थियों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब काफी सरल होता है. लेकिन उनका उत्तर काफी सोच समझकर देना होता है.
IAS Interview Tricky Questions: प्रत्येक वर्ष लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं. अभ्यर्थी लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी करते रहें. यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का प्री और मेंस (Pre & Mains) काफी टफ होता इसके अलावा इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार अभ्यर्थी कैंडिडेट्स प्री और मेंस का एग्जाम क्लियर (Exam Clear) कर लेते हैं पर इंटरव्यू (Interview) में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इंटरव्यू में पूछे गए सवालों से अभ्यर्थियों का सर चकरा जाता है और वह आसान से सवाल के जवाब भी नहीं दे पाते हैं. आइए जानते कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल-
1. सवाल- जौनपुर की क्या खास बात है?
जवाब- ये जिला सेक्युरिलज्म माना जाता है. यहां अटाला मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाया गया था यहां को लोग शांति के साथ रहते हैं. यह यूपी का वह जिला है जहां लड़कियों का अनुपात लड़कों से जाता है.
2. सवाल- भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी
जवाब- भारत की पहली महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू थी. वो यूपी की राज्यपाल थीं.
3. सवाल- खट्टा शहद दुनिया के किस देश में पाया जाता है?
जवाब- कैंडिडेट ने कहा- खट्टा शहद ब्राजील में पाया जाता है.
4. सवाल- मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब- मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है.
5. सवाल: दही को गर्म किया जाए तो क्या होगा?
जवाब: अगर आप दही को गर्म करते हैं तो इसमें गांठ पड़ जाएंगी और दही से पानी अलग हो जाएगा. दही को गर्म करने पर दही के बैक्टिरिया मर जाएंगे जिससे इसका स्वाद कच्चे दूध जैसा हो जाएगा.
MPSC Recruitment: महाराष्ट्र में चल रहीं बम्पर पदों पर भर्ती, 31 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI