देश के लाखों युवा हर साल यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में भाग लेते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. कोई अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा में ही बाहर हो जाता है तो कोई मुख्य परीक्षा में. अगर अभ्यर्थी यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो इंटरव्यू में सिर चकरा देने वाले सवालों का सामना न कर पाने के चलते वह अधिकारी बनने की रेस से आउट हो जाता है. इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को ज्यादा समस्या न आए इसलिए हम लाए हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवाल, जिससे आपको अंदाजा लग सके की यूपीएससी के इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं.
1. सवाल- अंग्रेजी में ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम हमेशा incorrect बोलते हैं?
जवाब- incorrect.
2. सवाल- माउंट एवरेस्ट की खोज से पहले कौन सा माउंटेन सबसे ऊंचा था?
जवाब- माउंट एवरेस्ट.
3. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर और पूंछ दोनों है लेकिन शरीर नहीं है?
जवाब- सिक्का.
4. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाब- पसीना.
5. सवाल- ऐसा क्या है जो जीवन में पुरुष एक बार करता है औरत बार-बार करती है?
जवाब- मांग में सिंदूर भरने का.
6. सवाल- ऐसा कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब- प्लैटीपुस.
7. सवाल- ऐसी क्या चीज है जिसे करते हुए लड़के बेहद जल्दी थक जाते हैं, लेकिन लड़की नहीं?
जवाब- शोपिंग.
8. सवाल- बिना बुलाए डॉक्टर आए सुई लगाए और भाग जाए. बताओ क्या?
जवाब- मच्छर.
9. सवाल- किस देश में दो प्रेसिडेंट होते हैं?
जवाब- सैन मरीनो.
10. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब- मोमबत्ती.
IRS से संतुष्ट नहीं थे अनुदीप, कड़ी मेहनत कर पूरा किया IAS बनने का सपना
NPCIL में निकली वैकेंसी, 2 लाख 80 हजार मिलेगा वेतन, ये कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI