UPSC इंटरव्यू में पूछे गए सवाल- ऐसी क्या चीज है जिसका वजन कुछ नहीं है, लेकिन उसे कोई ज्यादा देर तक रोक कर नहीं रख सकता?
यूपीएससी के इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं. जोकि काफी सरल होते हैं, लेकिन वह इस तरह से पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा व्यक्ति चकरा जाए.
जितनी कठिन यूपीएससी की परीक्षा होती है, उससे कई ज्यादा कठिन उसका इंटरव्यू होता है. दरअसल, यूपीएससी के इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत उत्तर दे बैठे. ये सवाल कैंडिडेट का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए किए जाते हैं. यहां कुछ इसी प्रकार के सवाल दिए गए हैं. जिससे आपको अंदाजा लग सके कि यूपीएससी इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
1.सवाल: ऐसी मछली जो पानी में डूब नहीं सकती है?
जवाब: सेल्फिश.
2.सवाल: ऐसी क्या चीज है जिसका वजन कुछ नहीं है, लेकिन उसे कोई ज्यादा देर तक रोक कर नहीं रख सकता है?
जवाब: सांस.
3.सवाल: ऐसी क्या चीज है जो आपकी है लेकिन इस्तेमाल दूसरे लोग करते हैं?
जवाब: आपका नाम
4.सवाल: ऑक्टोपस के कितने दिल होते हैं?
जवाब: तीन
5.सवाल: उल्लू अपने सिर को कितने डिग्री तक घुमा सकता है?
जवाब: 270 डिग्री.
6. सवाल: एक युवती को देख मोहन ने कहा यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है, वह लड़की मोहन की क्या है?
जवाब: बहन
7. सवाल: शादी के बाद ऐसी कौन सी चीज है जो पति अपनी पत्नी से कभी नहीं लेता, लेकिन पत्नी शादी होते ही ले लेती है?
जवाब: सरनेम
8. सवाल: मिनट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: क्षण
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल हुआ IIT खड़गपुर, जानें पिछली बार मिली थी कौन सी रैंक
UPSC CISF AC 2022 परिणाम जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI