Interview Tricky Questions: हर साल हजारों युवा UPSC की परीक्षा की तैयारी करते हैं. अभ्यर्थी लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ-साथ इंटरव्‍यू (Interview) की तैयारी करते रहें. यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा का प्री और मेंस काफी टफ होता है. इसके अलावा इंटरव्यू में भी कैंडिडेट्स (Candidates) को मुश्किल का सामना करना पड़ता है. कई बार अभ्यर्थी कैंडिडेट्स प्री और मेंस (Pre & Mains) का एग्जाम क्लियर (Exam Clear) कर लेते हैं पर इंटरव्यू (Interview) में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवालों से अभ्यर्थियों का सर चकरा जाता है और वह आसान से सवाल के जवाब भी नहीं दे पाते हैं. आइए जानते कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल (Trikcy Questions)-



1. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब- खामोशी


2. सवाल- ऐसा कौन है जिसका जन्मदिन हर साल नहीं आता है?
जवाब- जिसका जन्म 29 फरवरी को हुआ हो.


3. सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- प्यास.


4. सवाल- ऐसा क्या है जो सोते ही नीचे गिर जाती है और उठते वह भी उठ जाती है?
जवाब- पलके.


5. सवाल- वह क्या है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
जवाब- उम्र.


6. सवाल- एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब- गुलाब जामुन.


7. सवाल- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है?
जवाब- मेहनत का फल.


8. सवाल- ऐसी कौन सी जगह है, जहां नदी है पर पानी नहीं है? जंगल है पर पेड़ नहीं है? सड़क हैं पर गाड़ी नहीं है? शहर हैं मगर घर नहीं?
जवाब- मेप


9. सवाल- आर्मी की फुल फॉर्म बताएं?
जवाब- Alert Regular Mobility Young.


10. सवाल- नेवी की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब-  Nautical Army Volunteers Yeoman.


Bank Jobs: बैंक में नौकरी का शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Indian Railway Jobs: इंडियन रेलवे में निकली वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI