यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन या यूपीएससी इंटरव्यू 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भू-वैज्ञानिक के पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैउम्मीदवार ध्यान दें कि इंटरव्यू राउंड नवंबर 2021 से आयोजित किए जाएंगे.
UPSC ने 17 और 18 जुलाई को भू-वैज्ञानिक 2021 मुख्य परीक्षा आयोजित की थी. मुख्य परीक्षा का परिणाम 17 अगस्त 2021 को घोषित किया गया थाइंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों ध्यान रखें कि इंटरव्यू दो शेड्यूल में आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू सुबह 9 बजे से और दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा.



इंटरव्यू के लिए 105 कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा
आयोग ने 105 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट 200 मार्क्स के लिए आयोजित किया जाएगा और इसमें कोई मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स नहीं होंगे.



इंटरव्यू के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर किए गए जारी
आयोग ने इंटरव्यू के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर भी जारी किए हैं.  साक्षात्कार आयोग द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों जैसे मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने आदि के पालन के साथ आयोजित किया जाएगा.


यूपीएससी इंटरव्यू 2021 शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें



  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.inपर जाएं

  • व्हाट्स न्यू सेक्शन पर, अब नोटिफिकेशन पर क्लिक करेंजिसमें लिखा है, "इंटरव्यू शेड्यूलकंबाइंड भू-वैज्ञानिक (मेन) एग्जामिनेशन, 2021."

  • इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी. उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू शेड्यूल के लिए पीडीएफ पर क्लिक करना होगा.

  • पीडीएफ में इंटरव्यू की तारीख, समय और उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होंगेय

  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ का प्रिंट आउट लेकर रखना चाहिए.


इसके अलावाउम्मीदवारों को ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए. यूपीएससी ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-टेक्निकल के पद के लिए इंटरव्यू डिटेल्स भी जारी की हैं, आयोग द्वारा 27 पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसारउम्मीदवारों को इंटरव्यू में वेरिफिकेशन के लिए अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स लाने की सलाह दी जाती है.


ये भी पढ़ें


NTA AIAPGET 2021: प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड और कैसे उठाए ऑब्जेक्शन


IBPS Recruitment 2021: क्लर्क के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी, वैकेंसी और सिलेक्शन प्रोसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI