देश के लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा  को पास कर अफसर बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल बन जाते हैं. कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है और वह अधिकारी बनने की रेस से बाहर हो जाता है. आज जानते हैं कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब और ट्रिकी सवाल जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जा चुके हैं.


1. सवाल- किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं?
जवाब- केक.


2. सवाल- यदि आप नीले समुद्र में एक लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.


3. सवाल- एक आदमी 1935 में पैदा हुआ और 1935 में ही मर गया लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?
जवाब- आदमी 1935 में पैदा हुआ था और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वीं मंजिल पर 35 नंबर रूम) था और उस समय उसकी उम्र 70 थी.


4. सवाल - बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब- बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.


5. सवाल- वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब- ऑक्सीजन.


6. सवाल- मोर अंडे नहीं देता, फिर भी उसके बच्चे अंडे से ही होते हैं, कैसे?
जवाब- क्योंकि मादा मोर अंडे देती है.


7. सवाल- ऐसा शब्द जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं हैं?
जवाब- नहीं.


8. सवाल- वह कौन सी चीज है जो एक बार बढ़ जाती है, लेकिन फिर कभी घटती नहीं है?
जवाब- उम्र.  


9. सवाल- किसी पत्थर को पानी में डालने के बाद वह कैसा हो जाएगा?
जवाब- गीला.


10. सवाल- एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है.


​SSC GD Constable का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर देखें नतीजे


​​टेक्नीशियन के पदों पर यहां निकली है बम्पर वैकेंसी, 60 हजार मिलेगी सैलरी, इस दिन तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI