IAS Tricky Questions: अगर आपका भाई कोई गलत काम करे तो आप उसके खिलाफ क्या एक्शन लेंगे? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब
UPSC Interview: किसी भी नौकरी को पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, उसका इंटरव्यू क्लियर करना. होशियार से होशियार लोग भी कई बार इंटरव्यू में पूछे गए सवालों से चकरा जाते हैं.
Interview Tricky Questions: यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू काफी कठिन होता है. इसलिए यह परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की भी तैयारी करते हैं. यूपीएससी में इंटरव्यू के प्रश्न कोर्स के बाहर के होते हैं. अधिकतम सवाल जनरल नॉलेज पर आधारित होते हैं. अभ्यर्थियों का कॉमन सेंस जानने के लिए पैनल में शामिल लोग ट्रिकी सवाल पूछते हैं जो अभ्यार्थियों के लिए अक्सर मुश्किल भरे होते हैं.
यूपीएससी परीक्षा का इंटरव्यू यानी आखिरी चरण काफी कठिन माना जाता है (IAS Interview). इसमें अभ्यर्थियों को कई स्तरों पर परखा जाता है. ऐसे में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए इंटरव्यूअर के हर सवाल का जवाब देना होता है. आईए जानते हैं कि किस तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं इंटरव्यू में -
1.सवाल: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विजरलैंड.
2.सवाल: कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: संगणक.
3.सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू चूहा.
4.सवाल: एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, ऐसा कैसे?
जबाव: बच्चे का जन्म 1947 के पहले हुए होगा, उस समय पाकिस्तान बना ही नहीं था.
5.सवाल: क्या होगा अगर आप सुबह उठें और पाएं कि आप प्रेग्नेंट हैं?
जवाब: मैं बहुत खुश हो जाऊंगी और अपने पति के साथ इस बात का जश्न मनाऊंगी.
6.सवाल: इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग पढ़ा जाता है?
जवाब: Wrong, रॉन्ग को रॉन्ग पढ़ा जाता है.
7.सवाल: बिना हवा के पृथ्वी पर क्या होगा?
जवाब: हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है. नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं. बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन होगा.
8.सवाल: स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग क्या है?
जवाब: स्पॉट फिक्सिंग मैच के कुछ क्षेत्रों में होता जैसे कि बॉलिंग और बैटिंग जबकि मैच फिक्सिंग मैच को शुरू होने से पहले ही कर लिया जाता है.
9.सवाल: अगर आपका भाई कोई गलत काम करे तो आप उसके खिलाफ क्या एक्शन लेंगे?
जवाब: मैं कानून के तहत कार्रवाई करूंगा अगर मेरा भाई गलत है तो मैं उसके खिलाफ FIR दर्ज करूंगा और अगर जरूरी हुआ तो मैं उसे जेल भी भेज सकता हूं.
10. सवाल: उत्तरांचल और उत्तराखंड क्या है?
जवाब: जब नया राज्य बना था तब उसका नाम उत्तरांचल था बाद में 2007 में इसे बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया था.
भारतीय रेल की इस कंपनी में नौकरी का मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे होगा सेलेक्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI