इंटरव्यू (Interview) एक ऐसा पड़ाव होता है, जहां पहुंचकर ऐसा लगता है कि बस अब नौकरी (Job) हमारी लेकिन कई बार इंटरव्यू (Interview) में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसा ही अक्सर यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू (Interview) में देखने को मिलता है जहां इंटरव्यूवर का सवाल (Question) तो आसान होता है लेकिन अभ्यर्थी (Applicant) जवाब देने में गलती कर बैठते हैं.


कई बार ऐसे सवाल प्रेजेंस ऑफ माइंड और आइक्यू लेवल (IQ Level) चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू (UPSC Interview) में जो सवाल पूछे जा सकते हैं, उनसे कुछ मिलते जुलते सवाल (Questions) यहां दिए गए हैं. जिनसे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह के सवाल इंटरव्यू (Interview) में पूछे जा सकते हैं.


1. सवाल- कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब- मेंढक.


2. सवाल- ऐसा क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब-  हिंदी अक्षर 'व'.


3. सवाल- मर्करी के पास कितने चांद है?
जवाब- एक भी नहीं.


4. सवाल- किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब- मंगल.


5. सवाल- रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है?
जवाब- Waiting List.


6. सवाल- विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया.  


7. सवाल- विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा है?
जवाब- रूस.


8. सवाल- एशिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान (Desert) कौन सा है?
जवाब- गोबी.


9. सवाल- पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
जवाब- 14 अगस्त 1947.


10. सवाल- एसएमएस का फुल फॉर्म?
जवाब- शार्ट मैसेज सर्विस.


यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ​शादी के बाद ऐसी कौन सी चीज है जो पति अपनी पत्नी से कभी नहीं लेता, लेकिन पत्नी शादी होते ही ले लेती है?


​एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI