यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जितनी कठिन उसकी परीक्षा होती है, उतना ही उसका इंटरव्यू. कई बार तो अभ्यर्थी द्वारा प्री और मेंस एग्जाम क्लियर कर लिया जाता है. परन्तु वह इंटरव्यू में अधिकारी बनने की रेस से बाहर हो जाते हैं. जो अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको यही सलाह है कि वह लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की भी खासी तैयारी करें. क्योंकि इंटरव्यू में अभ्यर्थी का आईक्यू देखा जाता है जिसके लिए कई पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि उन प्रश्नों के जवाब काफी आसान होते हैं लेकिन अभ्यर्थी उनका जवाब नहीं दे पाते. इसलिए हम अभ्यर्थियों की मदद करने के लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं. जो इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काम आएंगे-  


1- सवाल- कौन सा बैग भीगने पर ही काम आता है?
जवाब- Tea Bag.


2- सवाल- 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकट है फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब- वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे. इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं.


3- सवाल- ऐसा कौन-सा जानवर है, 6 दिनों तक सांस रोक सकता है?
जवाब- बिच्छू.  


4- सवाल- वह क्या है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और सिर्फ एक बार देख सकता है?
जवाब- सोते हुए सपना है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और एक बार देख सकता है.


5- सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?
जवाब-  चुंबक.


6- सवाल- वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से वहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली हर चीज का स्वाद अपने पैरों से लेती है.  


7- सवाल- वह कौन सी चीज़ है,‌ जो खाने के लिए खरीदी जाती है लेकिन खाई नहीं जाती है?
जवाब- प्लेट.


8-सवाल- भारत के किन राज्यों में उर्दू को द्वितीय भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है?
जवाब- बिहार और उत्तर प्रदेश.


9- सवाल- इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है, जिसे हमेशा WRONG पढ़ा जाता है?
जवाब- WRONG.


10- सवाल- वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब- भालू.


​​NHPC JE एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक


​​CSIR-UGC NET जून 2021 की फाइनल आंसर की जारी, यहां क्लिक कर देखें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI