ऐसा क्या है जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रोशनी देता है लेकिन सूरज नहीं?
अभ्यर्थियों का IQ लेवल और जनरल नॉलेज की जानकारी देखने के लिए यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में कई सवाल पूछे जाते हैं.
किसी भी नौकरी को पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, उसका इंटरव्यू क्लियर करना. होशियार से होशियार लोग भी कई बार इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवालों से चकरा जाते हैं. यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Comission) परीक्षा का इंटरव्यू काफी कठिन होता है. इसलिए यह परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ-साथ इंटरव्यू की भी तैयारी करते हैं. यूपीएससी में इंटरव्यू (UPSC Interview) के प्रश्न कोर्स के बाहर के होते हैं. अधिकतम सवाल जनरल नॉलेज पर आधारित होते हैं. अभ्यर्थी से ये सवाल उसका IQ लेवल और जनरल नॉलेज की जानकारी चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आईए जानते हैं कि किस तरह के सवाल यूपीएससी इंटरव्यू में अभ्यर्थी (Applicant) से पूछे जा सकते हैं.
1.सवाल: ऐसा कौन सा देश है जहां हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विजरलैंड.
2.सवाल: जो फल खट्टे होते हैं उनमें कौन सा एसिड होता है?
जवाब: साइट्रिक एसिड.
3.सवाल: वह कौन सा जानवर है जो कभी पानी नहीं पीता?
जवाब: कंगारू, चूहा.
4.सवाल: रामायण के लेखक कौन थे?
जबाव: वाल्मिकि.
5.सवाल: CA की फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?
जवाब: चार्टर्ड अकाउंटेंट.
6.सवाल: ऐसा क्या है जो गोल है लेकिन गेंद नहीं, कांच है पर दर्पण नहीं, रौशनी देता हैं लेकिन सूरज नहीं?
जवाब: बल्ब.
7.सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो दिन-रात चलती रहती है?
जवाब: नदी.
8.सवाल: कौन से ग्रह पर सबसे ज्यादा चांद हैं?
जवाब: शनि.
9.सवाल: DM का फुल फॉर्म बताएं?
जवाब: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट.
10. सवाल: CDO का फुल फॉर्म?
जवाब: चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर.
ICAI CA Inter टॉपर किंजल अजमेरा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को दिया, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह
वैज्ञानिक सोच का प्रसार करने के लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI