UPSC IPS Success Story: हर साल लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा देते हैं, लेकिन इस परीक्षा में कई बार प्रयास करने वाले उम्मीदवार भी सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं. हम आपको एक ऐसे उम्मीदवार की कहानी बताएंगे जिन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC) में सफलता प्राप्त की. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रहने वाले आदर्श कांत शुक्ला (Adarsh Kant Shukla) एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं.


बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी करते हैं. ऐसे ही प्रतिभागियों में से हैं आदर्श कांत शुक्ला जिन्होंने यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए कोई कोचिंग ज्वाइन नहीं की. आदर्श (IPS Adarsh) का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Exam) को अन्य परीक्षा की तरह ही मानें और इसे अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य न बनाएं.


आदर्श कांत के पिता राधा कांत शुक्ला एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं. जबकि, उनकी माता गीता शुक्ला एक गृहणी हैं.उनके पिता भी अधिकारी बनने की चाहत रखते थे.लेकिन घर के हालत की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए. लेकिन उनके बेटे ने यह कर दिखाया. इसके लिए माता-पिता ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. आदर्श बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे रहे, साईं इंटर कॉलेज से हाईस्कूल और इंटर की. स्कूली शिक्षा लेने के बाद उन्होंने नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ से बीएससी की डिग्री हासिल की है. ग्रेजुएशन के दौरान अच्छा प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया.वह आईपीएस  बनना चाहते थे. ऐसे में ग्रेजुएशन पूरा होते ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. आदर्श ने साल 2020 में सिविल सेवा परीक्षा के पहले प्रयास में ही सफलता पाई थी.


कम उम्र में बने आईपीएस
आदर्श के पिता करीब 20 वर्ष पहले गांव से बाराबंकी आए थे. शुरू में वह एक किराए के मकान में रहे. बाद में उन्होंने खुद का मकान बना लिया था. खास बात यह है कि आदर्श ने कभी कोई कोचिंग भी ज्वाइन नहीं की और 21 साल की उम्र में ही आईपीएस बनने का सपना पूरा कर लिया. आदर्श का कहना है कि सिविल सेवा परीक्षा को अन्य परीक्षा की तरह ही मानें और इसे अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य न बनाएं.


​​​IAS Success Story: पढ़ाई में एवरेज रहे हिमांशु ने पहले ही प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, जानें सफलता की कहानी


​​MPPSC Recruitment 2022: बीमा चिकित्सा अधिकारी और सहायक सर्जन के 74 पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI