UPSC IRS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस एग्जाम में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही उम्मीदवार सफल हो पाते हैं. यहां हम आपको ऐसी आईआरएस अधिकारी (IRS Officer) की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगातार कई असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने आईआरएस बनने के सपने को साकार किया.
हम बात कर रहे हैं आईआरएस अधिकारी नमिता शर्मा (Namita Sharma) की, जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा हैं.
यूपीएससी की परीक्षा के लिए छोड़ी नौकरी
नमिता शर्मा (Namita Sharma) यूपीएससी परीक्षा में पांच बार असफल हुईं. लगभग सात साल के इंतजार के बाद उन्हें यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता हासिल हुई. आईआरएस नमिता शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने आईबीएम में दो साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर कार्य किया और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आईबीएम (IBM) की नौकरी छोड़ दी. लेकिन वह यूपीएससी परीक्षा में बार-बार असफल होती रहीं.
145 वीं रैंक हासिल कर पूरा किया सपना
बार-बार फेल होने के बाद भी नमिता ने हार नहीं मानी और उम्मीद भी नहीं खोई. जिसके बाद अधिक मेहनत कर के वह अपने 5वें प्रयास में उन्होंने इंटरव्यू में पहुंची, लेकिन उन्हें इंटरव्यू में असफलता मिली. जिसके बाद भी उनका हौसला कम नहीं हुआ और सीएसई 2018 (CSE 2018) में नमिता ने 145 वीं रैंक हासिल की और अपने आईआरएस अधिकारी (IRS Officer) बनने के अपने सपने को पंख दिए. आईआरएस नमिता शर्मा के मुताबिक यूपीएससी में सफलता पाने के लिए अच्छी रणनीति और समय प्रबंधन की बेहद आवश्यकता है.
UPSC Selection: जानें देश में हर साल कितने IAS अधिकारी बनते हैं और कैसे होता है चयन?
FCI Jobs 2022: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में निकली 113 पद पर भर्ती, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI