Tricky Interview Questions: प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं. लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन्स लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं. लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल उनके रास्ते की रुकावट बन जाते हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में बहुत से ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से पूछे जाने के चलते अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. कुछ ट्रिकी सवाल जो यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में भी पूछे जा चुके हैं.


1. सवाल- ऐसे कौन से देश हैं जिनके पास रेल नेटवर्क नहीं है?
जवाब- भूटान, साइप्रस, आइसलैंड आदि ऐसे देश हैं जिनके पास कोई रेल नेटवर्क नहीं है.


2. सवाल- बिल्ली के तीन बच्चे हैं. जिनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है. बिल्ली का नाम क्या है?
जवाब- उसका नाम 'क्या' है.


3. सवाल- ऐसा देश जिसे साउथ का ब्रिटेन कहा जाता है?
जवाब- न्यूजीलैंड को कहा जाता है.  


4. सवाल- ऐसा फल जो बाजार में नहीं मिलता?
जवाब- मेहनत का फल.  


5. सवाल- वह कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े हो जाने तक नहीं बढ़ता?
जवाब- आंख.


6. सवाल- ऐसा देश जहां सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे.


7. सवाल- अगर आठ आदमियों को एक दीवार बनाने में 10 घंटे लगे हैं, तो चार आदमियों को इसे बनाने में कितना टाइम लगेगा?
जवाब- बिल्कुल भी टाइम नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बनी हुई है.


8. सवाल- कौन सा राष्ट्र विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र है?
जवाब- नेपाल.


9. जवाब- ऐसा क्या है जो जिसके पास जितना जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा?
जवाब- अंधेरा.


10. सवाल- खट्टा शहद कहां पाया जाता है?
जवाब- ब्राजील.


Sarkari Naukari: इस राज्य में निकली है सिविल जज के पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


इस बैंक में निकली है बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट युवा करें आवेदन, प्रतिमाह सैलरी 63000 रुपये से भी ज्यादा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI