UPSC Mains Exam Tips: प्रीलिम्स पास करने के बाद इस मास्टर फार्मूला से करें मेंस एग्जाम की तैयारी
UPSC Tips: यूपीएससी की मुख्य परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार यहां बताई गईं बातों को फॉलो करें. परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें.
UPSC Exam Tips: यूपीएससी की ओर से आज सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. परीक्षा में कुल 14 हजार 624 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जिन्हें अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. सिविल सर्विस एग्जाम को दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में गिना जाता है. हालांकि 14 हजार से ज्यादा छात्र प्रीलिम्स में तो पास हो गए हैं लेकिन अब उनके सामने मेंस एग्जाम को क्लियर करने की चुनौती होगी. जिसे उम्मीदवार यहां बताए गए कुछ तरीकों से क्लियर कर सकते हैं.
मेंस परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह में होगा. इसका मतलब ये नहीं है कि उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी कुछ दिन बाद शुरू करें. अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल होने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें. इस एग्जाम में पास होने के लिए परीक्षा की तैयारी में टाइम टेबल बहुत महत्वपूर्ण है. साथ ही मेन्स के लिए टाइम टेबल तैयार करते समय विषय को भी ध्यान में रखें. इस परीक्षा में जीएस सहित भाषा और वैकल्पिक पेपर होते हैं. ऐसे में सभी विषयों को समान समय देना मुश्किल है, इसलिए उन कम तैयार किए गए पेपरों को अधिक समय देना चाहिए.
ज्यादा से ज्यादा दें मॉक टेस्ट
यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी कुछ पुस्तकों या पत्रिकाओं से नहीं की जा सकती, इसके लिए बहुत सारे संसाधनों की आवश्यकता होती है. ऐसे में नोट्स लेने की आदत ज्यादातर तैयारी के लिए इस्तेमाल की जाती है. यदि आपको कहीं से भी कोई उपयोगी जानकारी दिखाई दे तो उसे अपने नोट्स में अवश्य लिखें. किसी भी परीक्षा की तैयारी में मॉक टेस्ट बेहद अहम भूमिका अदा करता है. अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होने के लिए ज्यादा से जयदा मॉक टेस्ट दें.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री रखते हैं तो फौरन करें अप्लाई, 1.19 लाख मिल रही सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI