UPSC Civil Services Result 2020: सिविल सेवा परिणाम 2020 के मार्क्स जारी, यहां चेक करें टॉपर्स के स्कोर
UPSC Civil Services Result 2020: UPSC सिविल सेवा परिणाम 2020 के मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर अपने इंडीविजुअल मार्क्स देख सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों के UPSC सिविल सेवा परिणाम 2020 के मार्क्स जारी कर दिए हैं. सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे UPSC की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं.
टॉप 5 उम्मीदवारों के मार्क्स
टॉपर शुभम कुमार ने 1054 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं AIR दूसरी टॉपर और महिला उम्मीदवारों में टॉपर जागृति अवस्थी ने 1052 मार्क्स और तीसरे टॉपर अंकिता जैन ने 1051 मार्क्स हासिल किए हैं. यश जालुका ने 1046 मार्क्स और ओबीसी वर्ग की ममता यादव ने 1042 अंक हासिल किए हैं.
कट-ऑफ डिटेल्स 28 सितंबर को जारी की गई थी
इस साल जनरल कैटेगिरी के लिए प्रीलिम्स कट-ऑफ मार्क्स 92.51 था, मुख्य परीक्षा के लिए यह 736 था और फाइनल के लिए यह 944 था. कट-ऑफ मार्क्स डिटेल्स आयोग द्वारा 28 सितंबर, 2021 को जारी की गई थी. कट-ऑफ मार्क्स केवल जीएस पेपर- I के आधार पर तैयार किए गए थे. जीएस पेपर- II 33% अंकों के साथ क्वालीफाईंग नेचर का था.
सिविल सेवा का परिणाम 24 सितंबर को किया गया था जारी
सिविल सेवा का परिणाम 24 सितंबर को घोषित किया गया था और नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. कुल 151 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल रखी गई है. इस साल परिणाम में सही जेंडर बैलेंस है क्योंकि टॉप 20 की लिस्ट में पुरुष-महिला अनुपात बराबर है. 10 उम्मीदवार पुरुष हैं और 10 उम्मीदवार महिलाएं हैं.
ये भी पढ़ें
NEET PG Result 2021: नीट PG परिणाम 2021 घोषित, यहां चेक करें कैटेगरी वाइज कट-ऑफ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

