UPSC Medical Services Exam Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा (UPSC CMS Exam) के नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया है जिसकी जानकारी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. इस जानकारी और यूपीएसी द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन 8 अप्रैल 2020 को जारी किया जाना था. परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए इसे अब अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.


आपको बतादें कि यूपीएससी मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरू होनी थी. तथा इसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 को समाप्त होनी थी. वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई 2020 को प्रस्तावित थी.


यूपीएससी ने इन परीक्षाओं को भी किया है स्थगित


कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा का नोटिफिकेशन स्थगित करने के पहले संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन तथा एनडीए/ एनए लिखित परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. जहाँ भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन 25 मार्च को जारी किया जाना था, वहीँ एनडीए/ एनए परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित की जानी थी.


यहीं नहीं आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 से संबंधित भर्ती गतिविधियों (इंटरव्यू, रिजल्ट आदि) को भी स्थगित कर दिया है. आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू स्थगित करने के संबंध में 20 मार्च 2020 को एक नोटिस जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 23 मार्च से 3 अप्रैल 2020 तक होने वाले इंटरव्यू को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.


यूपीएससी सिविल सेवा (प्रा.)परीक्षा 2020 हो सकती है स्थगित  


UPSC द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर 2020 के अनुसार यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई 2020 को प्रस्तावित है. परन्तु कोरोना वायरस कोविड -19 की महामारी और देशव्यापी लॉक डाउन के चलते क्या यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि पर हो पायेगी? इसका उत्तर देना बड़ा कठिन है. हालाँकि गत परीक्षाओं के संदर्भ में आयोग द्वारा लिये गए निर्णयों और कोरोना वायरस की देशव्यापी स्थितियां इस तरफ संकेत करती हैं कि यह परीक्षा भी स्थगित हो सकती है. हालाँकि इसके स्थगन के संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना निर्गत नहीं की गई है.  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI