UPSC NDA 1 Admit Card 2021: यूपीएससी ने एनडीए भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
इन पदों के लिए पिछले साल दिसंबर में आवेदन मांगे गए थे. एनडीए की परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया जाएगा. यूपीएससी ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
UPSC NDA 1 Admit Card 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को होगा. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वह यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में उन्हें परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
इस तारीख को होगी परीक्षा
यूपीएससी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक एनडीए 2021 की परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2021 को किया जाएगा. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी दी गई है. ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.
इस लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वह यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. वेबसाइट परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी आपको मिल जाएगी. आप इस भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशल वेबसाइट से जुड़े रहें.
इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आधार कार्ड, एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज जरूर चेक कर लें. साथ ही वे एक पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाएं. इसके अलावा एडमिट कार्ड पर दिए गए जरूरी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI