UPSC NDA admit card 2018: NDA एग्जाम I के एडमिट कार्ड upsconline.nic.in पर जारी हुए
UPSC NDA admit card 2018: UPSC ने जनवरी ने इस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन में बताया गया था कि ये एग्जाम 415 खाली पदों की भर्ती के लिए होगा.
UPSC NDA admit card 2018: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नावल एकेडमी (NA) एग्जाम I के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. NDA की आर्मी, नेवी और एयर विंग के लिए एग्जाम 22 अप्रैल को होगा.
इस एग्जाम में क्लियर होने वाले कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. UPSC ने जनवरी ने इस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. नोटिफिकेशन में बताया गया था कि ये एग्जाम 415 खाली पदों की भर्ती के लिए होगा. 415 में से 208 पद आर्मी के लिए हैं, 60 इंडियन नेवी के लिए, 92 एयरफोर्स के लिए और 55 नावल एकेडमी के लिए हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in को ओपन करें. -इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. -फिर नया पेज ओपन होगा वहां डाउनलोड एडमिट कार्ड का विकल्प मिलेगा. -नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और रोल नंबर डाले. उसके बाद एडमिट कार्ड मिल जाएगा.
अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक कर लें और एग्जाम शुरू होने से कम से कम 20 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI