UPSC NDA Admit Card 2024: एनडीए 1 और सीडीएस एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड
UPSC Admit Card 2024: यूपीएससी बेहद जल्द एनडीए I और सीडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगा. इस परीक्षा का आयोजन इसी माह में होना है.
UPSC NDA Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से साल 2024 की प्रथम राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के लिए बेहद जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इस एग्जाम का आयोजन अप्रैल यानी इसी महीने में 21 तारीख को होने है. एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. जिसे उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि अभी एडमिट कार्ड जारी होने की डेट सामने नहीं आई है.
संघ लोक सेवा आयोग एनडीए I परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल को देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर करेगा. इस एग्जाम में गणित और सामान्य योग्यता के दो पेपर शामिल हैं. मैथ्स में कुल 120 प्रश्न व सामान्य योग्यता से 150 प्रश्न आएंगे. हर पेपर को हल करने के लिए दो घंटे और 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा. एग्जाम में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने की जारत होगी. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर सभी जरूरी डिटेल्स जरूर चेक कर लें. UPSC ने NDA 1 परीक्षा 2024 तथा CDS 1 परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन 20 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया था. परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 जनवरी 2024 तय की गई थी. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
UPSC NDA Admit Card 2024: किस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- स्टेप 5: अब अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा.
- स्टेप 6: उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- केरल की यह लड़की बनी यंगेस्ट प्रोफेशनल बाइक मैकेनिक, हुनर देखकर आप भी दबा लेंगे दांतो तले उंगलियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI