​UPSC NDA I CDS I Exam 2023: यूपीएससी एनडीए, एनए I और सीडीएस I एग्जाम 2023 के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, ये खबर उनके काम की है. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नेवल अकादमी और सीडीएस एग्जाम के लिए एडिट विंडो को खोल दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है.  वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. इसके अलावा आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए सेंटर च्वाइस लिंक को भी एक्टिव किया है. उम्मीदवार एग्जाम के लिए अपने मन मुताबिक सेंटर चुन सकते हैं.


नोटिस के अनुसार आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए विंडो 24 जनवरी 2023 तक खुली रहेगी. यदि किसी अभ्यर्थी को अपने आवेदन पत्र में सुधार करना है तो वह इस अवधि के दौरान अपने प्रोफाइल में कोई बदलाव कर सकता है. इसके लिए अभ्यर्थी को लॉग इन करना होगा. अभ्यर्थी इस बात का खास ख्याल रखें कि उन्हें तय समय के अनुसार ही आवेदन पत्र में सुधार करना होगा. बाद में उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा.


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नेवल अकादमी व सीडीएस एग्जाम का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को होगा इस भर्ती अभियान के के माध्यम से सीडीएस के 341 पद और एनडीए/एनए परीक्षाओं के माध्यम से 395 पद पर नियुक्ति की जाएगी. यूपीएससी ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 को बंद कर दी थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन पत्र में सुधार



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार गलती को सुधार लें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 5: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें.


डायरेक्ट लिंक की मदद से करें सुधार 


यह भी पढ़ें-


जल्द मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में होगी बम्पर पद पर भर्तियां, 63 हजार मिलेगा वेतन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI