UPSC NDA, NA 2021 Official Notification Released: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन 2021 का फाइनल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. इस नोटिस में परीक्षा संबंधी सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि कुछ दिनों पहले यूपीएससी ने इस बाबत शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया था और आज ऑफिशियल एवं फाइनल नोटिस रिलीज हुआ है.


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार एनडीए के 147वें कोर्स में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग्स में एडमिशन के लिए 18 अप्रैल 2021 को परीक्षा का आयोजन होगा. इसी प्रकार नेवल एकेडमी के 109वें कोर्स के लिए परीक्षा 02 जनवरी 2022 से आयोजित की जाएगी. विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.


अन्य महत्वपूर्ण तिथियां -


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कोर्सेस के लिए कल से आवेदन आरंभ हुए हैं यानी 30 दिसंबर 2020 से और यूपीएससी एनडीए के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख है 19 जनवरी 2021. इस तारीख को शाम 6 बजे के पहले आवेदन जरूर कर दें. इसके बाद एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


यह भी ध्यान रहे कि इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन ही कराया जा सकता है, जिसके लिए आपको नीचे बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा – upsconline.nic.in. किसी और माध्यम से अप्लाई करने की कोशिश न करें.


आवेदन के लिए फोटो आईडी है अनिवार्य -


यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट के पास एक वैलिड फोटो आईडी होना जरूरी है. इस आईडी को एप्लीकेशन के साथ लगाने पर ही आवेदन पूरा माना जाएगा. यही नहीं जिस आईडी का इस्तेमाल आप करें उसे आगे तक संभालकर रखें क्योंकि आगे भी इसकी जरूरत पड़ेगी और परीक्षा वाले दिन भी साथ में फोटो आईडी जरूर ले जाएं.


इस एग्जाम के लिए वे कैंडिडेट्स जो 15 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य हों, वे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.


बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: दूसरे ही अटेम्पट में इंजीनियर सिद्धार्थ बनें, UPSC टॉपर, कैसे? जानते हैं

CBSE Board Exams 2021: 04 मई से 10 जून तक होंगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं, 15 जुलाई तक आ सकता है रिजल्ट   

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI