UPSC NDA Exam 2024: यूपीएससी एनडीए एनए II परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, यहां से भरें फॉर्म
UPSC NDA NA II Registration: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन आज यानी 4 जून को एनडीए, एनए, सीडीएस II परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद कर देगा. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
![UPSC NDA Exam 2024: यूपीएससी एनडीए एनए II परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, यहां से भरें फॉर्म UPSC NDA NA CDS 2 Application Deadline Today 4 June Apply now at upsconline.nic.in Direct Link UPSC NDA Exam 2024: यूपीएससी एनडीए एनए II परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, यहां से भरें फॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/e693695c6eb66eb9d18101e68c4d05911717490090507140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPSC NDA, NA, CDS II Registration 2024 Last Date: यूपीएससी एनडीए, एनए, सीडीएस II परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. संघ लोक सेवा आयोग आज लिंक बंद कर देगा. ऐसा करने के लिए आपको यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upsconline.nic.in.
इतने पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस II परीक्षा के माध्यम से कुल 863 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इसलिए जो कैंडिडेट्स नेशनल डिफेंस एकेडमी, नेवल एकेडमी और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जामिनेशन II के लिए अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. इनमें से 459 वैकेंसी सीडीएस की हैं.
इस डेट पर होगा एग्जाम
यूपीएससी एनडीए, एनए, सीडीएस परीक्षा II का आयोजन 1 सितंबर के दिन किया जाएगा. सीडीएस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न मिलिट्री इंस्टीट्यूट्स में कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा. वहीं इसी दिन एनडीए/एनए परीक्षा का भी आयोजन होगा. इससे आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग और नेवल एकेडमी कोर्स में कैंडिडे्टस को प्रवेश मिलेगा.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस II परीक्षा में से किसी भी के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsconline.nic.in पर.
- यहां आपको यूपीएससी एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर जेनरेट करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां पहुंचकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पहला पार्ट भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और जो फीस मांगी जा रही है वो भी जमा करें.
- इसके साथ ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा. यहां से कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें, सेव कर लें, ये आगे आपके काम आएगा.
- इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
इस डायरेक्ट लिंक से कर दें अप्लाई.
कहां कितनी वैकेंसी
इस परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग कोर्सों के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा. जैसे इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में 100 पद हैं, इंडियन नेवल एकेडमी इजिमाला में 32 पद हैं, एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद के 32 पद हैं, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (पुरुष) के 276 पद हैं, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (महिलाओं) के 19 पद हैं, नेशनल डिफेंस एकेडमी के 370 पद हैं, नेवल एकेडमी के 34 पद हैं.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)