UPSC Civil Service Prelims Postponed 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 31 मई को आयोजित होने वाली थी. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए नई तारीखों की घोषणा 20 मई के बाद की जायेगी.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रारंभिक परीक्षा के बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह 3 मई 2020 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस संबंध में निर्णय लेगा.
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के बारे में यूपीएससी के एक अधिकारी ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
आयोग ने अभी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि पर फैसला नहीं लिया है. परिस्थितियों को देखते हुए आयोग 20 मई के बाद नई तारीखों की घोषणा करेगा. यहीं आपको यह भी बता दें कि लॉकडाउन फेज -3 आज दिनांक 4 मई से लागू हो गया है, यह 17 मई 2020 तक चलेगा.
यदि देशव्यापी लॉकडाउन न बढ़ा तो यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 20 मई के बाद जल्द ही आयोजित करवाई जाएगी. आयोग के अधिकारी ने बताया कि देश के सभी स्कूल बंद है और अधिकतर स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान क्वॉरंटीन सेंटर बना दिया गया है. जिसके कारण परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता नहीं है.
इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए टिकट बुक करने का प्रयाप्त समय मिल सके इसके लिए भी आश्वस्त होना होगा, जो कि 31 मई तक अत्यंत मुश्किल है. विदित हो कि यूपीएससी प्री परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होने वाला था. अब इसे भी स्थगित कर दिया गया है.
इसके पहले यूपीएससी के सदस्य ने बताया था कि यह परीक्षा पूरे देश में होती है. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसमें लगभग 7 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. इस परीक्षा के करीब 2500 परीक्षा केन्द्रों की आवश्यकता होती है. इसके आयोजन में करीब 1.6 लाख लोग लगते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को आयोजित करने के लिए करीब 6 महीने पहले से तैयारी शुरू कर देनी पड़ती है
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI