संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)10 अक्टूबर 2021 को ऑफलाइन मोड में UPSC प्रीलिम्स 2021 आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैउम्मीदवारों के लिए इस समय सफलतापूर्वक परीक्षा को अटेम्प्ट करने के लिएएक इफेक्टिव रिवीजन प्लानिंग जरूरी है. आखिरकारसिविल सेवा परीक्षा अटेम्प्ट करने वाले प्रत्येक छात्र ने देश में पॉलिसी मेकिंग और रेगुलेशन प्रोसेस का हिस्सा बनने का सपना देखा है. एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड और अन्य डिटेल्स की ज्यादा जानकारी अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.
कड़ी मेहनत और स्ट्रैटेजिक प्लानिंग जैसे फैक्टर परीक्षा के लिए एक उम्मीदवार की तैयारी की रीढ़ हैंवहीं कुछ स्मार्ट टेक्निक को भी अगर इस तैयारी में शामिल कर लिया जाए तो IAS परीक्षाओं को क्रैक करने के मुश्किल कार्य को आसान बनाया जा सकता है. चलिए जानते हैं यहां कुछ ऐसे ही टिप्स.

तैयारी के फोकस को लर्निंग से रिवीजन पर स्विच करें
एग्जाम की रिवीजन उन सभी चीजों को फिर से चेक करने का एक शानदार तरीका हैजिनकी आप पहले स्टडी कर चुके हैं. प्रीलिम्स में अब बस चंद दिन बचे हैं ऐसे में तैयारी के फोकस को सीखने से रिवीजन पर स्विच करना चाहिए. एक मजबूत तैयारी की नींव परस्टडी मैटेरियल की रिवीजन करने से छात्रों को उनके द्वारा सीखी गई नॉलिज को मजबूत करने में मदद मिलेगी. इसके अलावारिवीजन से उम्मीदवार को सवालों के जवाब देने में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.


पिछले वर्षों के UPSC प्रश्न पत्रों को हल करें
पिछले वर्षों के UPSC प्रश्न पत्रों को हल करना एक पावरफुल टूल है जो उम्मीदवारों को उनकी एग्जाम में परफॉरमेंस को इवेलुएट करने में मदद करता है. पिछले वर्षों के परीक्षा के प्रश्न पत्रों को हल करने से छात्रों को यह जानने में मदद मिल सकती है कि उनकी तैयारी में कहां कमी है. वे अपनी स्ट्रांगनेस और वीकनेस को एनालाइज कप सकते हैं. इसके अलावा  जब उम्मीदवारों को यह पता चल जाता है कि सभी प्रश्नों के उत्तर लिखने में कितना समय लगता हैतो यह पेपर के प्रकार और पैटर्न पर उनकी पकड़ को मजबूत करते हुए समय सीमा के दबाव को कम करने में मदद करता है.


ज्यादा मॉक टेस्ट लें
एग्जाम की ट्रेनिंग के दौरान कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने के लिए कई मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करना महत्वपूर्ण है. मॉक टेस्ट को बार-बार हल करने से परीक्षा के प्रति किसी के दृष्टिकोण में मदद मिल सकती है क्योंकि यह न केवल परीक्षा को क्रैक करने की संभावना को बढ़ाता हैबल्कि उम्मीदवारों को लर्निंग के एरियाज को प्राथमिकता देने में भी मदद करता है. सेल्फ असेसमेंट IAS की तैयारी के सबसे जरूरी भागों में से एक है.


एक योजना बनाएंउस पर टिके रहें
एक डिटेल्ड टाइम टेबल होने से उम्मीदवारों की परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने में मदद मिल सकती है और सिविल सेवा परीक्षा के आसपास के तनाव और चिंता को दूर करने के साथ-साथ अध्ययन को अधिक सुव्यवस्थित बनाने में मदद मिल सकती है.


पॉजिटिव रहेंहेल्दी खाएंअच्छी नींद लें
उम्मीदवारों को परीक्षा प्रक्रिया के दौरान पॉजिटिव बने रहना अनिवार्य है. व्यायाम और विभिन्न शौक में शामिल होकर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना परीक्षा के उम्मीदवारों को उनकी यूपीएससी की तैयारी के दौरान स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान अच्छी नींद लें और हेल्दी खाए. 


ये भी पढ़ें


RTU Result 2021: राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने B.Tech, MBA और MCA के नतीजे घोषित किए, ऐसे करें चेक


OSSC Mains Exam 2021: इंस्पेक्टर ऑफ लीगल मेटेरोलॉजी मेन्स परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI